
लुधियाना पंजाब के न्यू मनोज कॉलोनी जस्सिया रोड मे स्थित दयानन्द क्लीनिक चला रहा है फर्जी डाक्टर । इसका पर्दा फास न्यू मन
लुधियाना पंजाब के न्यू मनोज कॉलोनी जस्सिया रोड मे स्थित दयानन्द क्लीनिक चला रहा है फर्जी डाक्टर । इसका पर्दा फास न्यू मनोज कॉलोनी के निवासी मनोज कुमार एडवोकेट ने किया है । उनको जब ये पता चला की उनके घर के पास दयानन्द क्लीनिक पिछले 3-4 सालो से चला रहा उसके पास केवल मेडिकल स्टोर चलाने का सर्टिफिकेटे है जिसका रजि. नम्बर 43755 दिनांक 14/07/2016 है ओर कोई डिग्री ना होने के चलते ही वह अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा कर भोले भले लोगो को गुमराह कर रहा है हाला की पुरी जानकारी से पता लगा है की दया नंद नामक शख्श की अभी बी.ए.अम.अस की पढ़ाई चल रही है इसके चलते उसने अपने डॉक्टर होने का दबा करके अपनी क्लीनिक मे बहुत से लोगो इलाज भी कर दिया है इसकी शकायत मनोज कुमार एडवोकेट के दुबारा भारत की अलग अलग कौंसिल को करदी है ओर उन्होंने जल्द से जल्द कारवाही करने का भरोसा दिया है ओर इसकी शिकायत गुरु रविदास ऑयर्वेदिक यूनिवर्सिटी पंजाब को भी दे दी है उन्होंने भी इस पर कारवाही करने का भरोसा दिया है जल्द से दया नंद पर FIR दर्ज करने का भरोसा दिया है