logo

बरेली: दरोगा को मांस विक्रेता पर मेहरबानी पड़ी भारी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर बरेली: स्कूटी से घर-घर मांस बेचने वाले

बरेली: दरोगा को मांस विक्रेता पर मेहरबानी पड़ी भारी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

बरेली: स्कूटी से घर-घर मांस बेचने वाले युवक का चौकी इंचार्ज ने शांतिभंग में चालान कर दिया था। जिसका लगातार विश्व हिंदू महासंघ हिन्दू संगठन विरोध कर रहा था। इसी को लेकर रिठौरा चौकी इंचार्ज को एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही देर रात अन्य कई पुलिस कर्मियों के भी तबादले किए गए हैं। सोमवार को रिठौरा भडसर गांव में स्कूटी से घर-घर जाकर मांस बचने वाले नन्हे उर्फ गंढा को विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने पकड़ लिया था जिसमें नगर अध्यक्ष मनोज कश्यप की टीम हिन्दू संगठन ने पकड़ लिया था। जिसके पास से 45 किलो मांस बरामद हुआ था। खुलेआम स्कूटी पर मांस लेकर बेचने के मामले में हिन्दू संगठनों ने नाराजगी भी जताई थी।

मौके पर पहुंचे रिठौरा चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र कुमार आरोपी को पकड़ कर थाने ले गए थे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने सांठगांठ कर मामले में पुलिस ने बिना मुकदमा दर्ज किए ही आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया था। जिसकी जानकारी होने पर हिन्दू संगठन भड़क गए थे। वह लगातार इसका विरोध कर रहे थे। मामले में हिन्दू संगठनों ने एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया से भी शिकायत की थी। एसएसपी ने थाना प्रभारी की जमकर फटकार लगाई थी।

24
21716 views