logo

।।गमरी विकास संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।। आज दिनांक 28/09/2022 (स्थान

।।गमरी विकास संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।।

आज दिनांक 28/09/2022 (स्थान- कलेक्ट्रेट उत्तरकाशी) को गमरी विकास संघर्ष समिति के सम्मानित पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों द्वारा पट्टी गमरी के विभिन्न विकास योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु एक मांग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापित किया ।
माननीय जिला अधिकारी महोदय ने मांग पत्र (ज्ञापन) में उपस्थित मांगो व समस्याओं का अपने स्तर से त्वरित निस्तारण का आश्वासन समिति के पदाधिकारियों को दिया।

इस अवसर पर गमरी विकास संघर्ष समिति के श्री खीमानंद बिजल्वाण ,सुन्दर लाल ,बिरेन्द्र नौटियाल,शिवराज बिष्ट, ,सुरेंद्र पाल ,विकास भंडारी ,मनोज नौटियाल, नागेंद्र नौटियाल, कमल नौटियाल कमली देवी ,जसपाल प्रधान खांड गंभीर पाल अमर उजाला पत्रकार सोहन लाल रविन्द्र प्रधान तुल्यारा जी उपस्थित रहे ।

4
14666 views