गंगा मिल के करिंदे से 5 लाख 64 हजार की लूट, बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे हैं युवक को बंदूक की नोक पर दी वारदात को अंजा
गंगा मिल के करिंदे से 5 लाख 64 हजार की लूट, बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे हैं युवक को बंदूक की नोक पर दी वारदात को अंजाम
इस समय जालंधर से बड़ी खबर है। दोमोरिया पुल के पास बुधवार सुबह एक व्यक्ति से पिस्तौल के दम पर 5.64 लाख रुपए और एक्टिवा लूट ली गई। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गंगा मिल के मालिक मनी अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी राकेश कुमार को 5.64 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दिए थे। जब वह दोमोरिया पुल के पास पहुंचा तो वहां पर कुछ युवकों ने उसे घेरकर पैसे और एक्टिवा लूट ली। फिलहाल पुलिस इज़ मामले थानां न:3 के प्रभारी कमलजीत ने बताया की लूट की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।.