logo

बदायू में नवरात्र पर्व को लेकर हिन्दू जागरण मंच का ज्ञापन उझानी: आज नगर उझानी में हिन्दू जागरण मंच ने नवरात्रि महापर्व

बदायू में नवरात्र पर्व को लेकर हिन्दू जागरण मंच का ज्ञापन
उझानी: आज नगर उझानी में हिन्दू जागरण मंच ने नवरात्रि महापर्व को लेकर नगर में चिन्हित चल रही दुकानों को लेकर 9 दिनो तक दुकानों को मंदिरों के पास न लगने को लेकर नगर कोतवाली में ज्ञापन दिया और कहा नवरात्र के 9 दिन हमारे आस्था के पावन दिवसं हैं ऐसे दुकानों को दूर रखा जाए जिससे मंदिर दर्शन को आने जाने वाले भक्तों को इनको देख कर कोई पूजा पाठ में विध्न उत्पन्न न हो । ज्ञापन देने में नमन सैनी, सार्थक , अभिषेक माथुर, वंश, गोलू, अभिषेक चौहान , सम्राट सिंह, शिवम राठौर आदि शामिल रहे ।

12
14832 views