logo

एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित 'नई पहल' परियोजना की प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों संग समन्व

एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित 'नई पहल' परियोजना की प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों संग समन्वय बैठक आयोजित।

आज बहादुरपुर ब्लॉक के सभागार में ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारियों, ब्लॉक स्तर बाल संरक्षण समिति, समस्त ग्राम के सचिवों व ग्राम प्रधानों संग खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई।
यूनिसेफ के सहयोग से एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित नई पहल परियोजना को लेकर एक्शन एड एसोसिएशन समन्वयक व बाल संरक्षण सलाहकार रवि कुमार जी के द्वारा बालकों की शिक्षा व्यवस्था, बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह व बाल हिंसा को रोकने, गांव-गांव में किशोरियों का समूह गठन करके बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बाल संरक्षण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संरक्षण समिति, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, पास्को एक्ट, आरटीई एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम,जेजे एक्ट, बच्चों के अधिकारों व अन्य कानूनों की ज्यादा से ज्यादा जागरुकता बढ़ाने पर विचार व्यक्त किए।
बाल संरक्षण समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्वों को अवगत कराते हुए ग्राम सभा के बच्चों के नामांकन, नियमित उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था को सुगम बनाने सुरक्षित माहौल बनाने को लेकर भूमिकाओं की जानकारी दी।
खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बाल श्रम व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर ग्राम सचिवों, प्रधानों को निर्देशित किए और समितियों की नियमित बैठक सुनिश्चित कराने को कहा जिससे की बाल संरक्षण का सुगम वातावरण बन सके।
एक्शन एड से रवि कुमार ने बताया इसके अतिरिक्त प्रत्येक गांव में किशोरी समूह के माध्यम से ग्राम पंचायत के लोगों को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़कर पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार, एडीओ पंचायत रमाशंकर त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम, सीडीपीओ अशोक चौहान, एडीओ आईएसबी शम्भू नाथ यादव, एडीओ समाज कल्याण अखिलेश कुमार, एडीओ एसटी डॉ निशा पांडेय, प्रधान संग अध्यक्ष करतार सिंह, वालिंटियर हर्षित शुक्ला समेत समस्त ग्राम प्रधान व ग्राम सचिवों ने प्रतिभाग किया।

0
14803 views
  
1 shares