एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट मिला
शोलापुर। महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के अवंती नगर के हंडे प्लॉट मे एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, ‘घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इससे प्रतीत होता है कि पति-पत्नी, एक बेटा और बेटी ने मिलकर आत्महत्या की है। अभी तक आत्महत्या अथवा हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।’
पुलिस को आशंका है कि देनदारों के टार्चर किये जाने के कारण इन आत्महत्याओं को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।