logo

बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान,भारी आक्रोश।

बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान,भारी आक्रोश।

अतरौलिया। बता दें कि अतरौलिया नगर पंचायत समेत  लगभग सभी फीडरों पर भीषण गर्मी में भी बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं धान की नर्सरी तैयार होने पर किसानों को सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है जो विद्युत की अघोषित कटौती से काफी परेशान हैं,खेत मे पड़ी नर्सरी भी पानी के आभाव में सूख रही है। बिजली विभाग का ना तो कोई रोस्टर जारी है और ना ही कोई जिम्मेदारी है आए दिन हो रहे अघोषित कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है तो वही बिजली की उपयोगिता ने लोगों को मजबूर कर दिया है ।प्राइवेट लाइनमैन के सहारे अतरौलिया की विद्युत व्यवस्था देखी जाती है ,जहां उपभोक्ताओं का काफी शोषण किया जाता है लोकल फाल्ट या खराबी होने पर प्राइवेट लाइनमैन 100 -200 ₹500 तक की डिमांड करते हैं। उपभोक्ताओं द्वारा पैसा ना देने पर बिजली कई दिनों तक बाधित रहती है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही होता, वही जे ई अवधेश पाल का मोबाइल हमेशा स्विच ऑफ रहता है और फोन लगने की स्थिति में भी किसी का फोन नहीं रिसीव नही करते, जिसकी ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत की जाती है। पुराने तार व जर्जर केबल के सहारे बिजली व्यवस्था देखी जाती है ,जहां थोड़ी सी भी हवा या बारिश होने पर कई दिनों तक बिजली व्यवस्था बाधित रहती, वही शाम होने पर यदि कहीं लोकल फाल्ट होता है तो किसी लाइनमैन या जेई का फोन नहीं उठता मजबूर होकर उपभोक्ता या तो स्वयं कटिया आदि लगाते हैं या फिर भगवान भरोसे छोड़ देते। यह स्थिति अतरौलिया पावर स्टेशन की है जहां क्षमता से अधिक ट्रांसफार्मर लगने के बावजूद भी सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था नहीं मिल पाती, जिसकी शिकायत बार-बार ग्रामीणों द्वारा किया जाता है।

144
20599 views