logo

बदायूँ में टॉप-10 अपराधियों में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बदायूँ। बदायूँ में पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे  ऑपरेशन बिजली के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
’ 
पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन बिजली’ के अन्तर्गत एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी बदायूँ के निर्देशन में मंगलवार की रात्रि को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत में अलग-अलग दबिशें देकर तीन अभियुक्तों रामप्रसाद पुत्र तेजराम निवासी भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूँ , ओमवीर पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम लभारी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ  तथा रोशन पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम धनूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया।

 इन अभियुक्तों के संबंध में कादर चौक पुलिस द्वारा क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 138/2020 धारा 4ध्25 आर्म्स एक्ट बनाम रामप्रसाद उपरोक्त, मु.अ.सं. 139/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम ओमवीर तथा मु.अ.सं. 140/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रोशन उपरोक्त पंजीकृत कर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया। 

144
14725 views