logo

हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खाटर कि विधानसभा क्षेत्र मे आम कॉलोनियों कि सड़कों कि हालात हुई खस्ता

करनाल (हरियाणा);- करनाल शहर को स्मार्ट सिटी सीएम सिटी हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री जी का विधानसभा क्षेत्र कहे जाने वाले शहर कि आम कॉलोनियों कि सड़को कि हालात खस्ता हुई पड़ी है, एक और जहाँ मानसून से अपनी दस्तक दे चुका है वही हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई सड़को कि स्थिति उबड़ खाबड़ हुई पड़ी है। 

करनाल निगम द्वारा डाले गए पानी कि निकासी के लिए सीमेंट के पाइपों से सड़को कि स्थिति ठीक नही होने पानी निकास नही हो पाता है सीमेंट के पाइपो में भी बहुत जायद कचरा हुआ है जिसकी सुध आज तक नगर निगम करनाल ने आज तक नही ली।बरसात का पानी सड़को पर इकट्ठा होंंने से आम लोगो को बहुुुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएएम सिटी कहे जाने वाले शहर की पोल खुलती नजर आ रही है। 




204
18194 views