अतरौलिया में कोविड-19 संचारी रोग के रोकथाम के लिए चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
अतरौलिया (आजमगढ़)। जनपद में कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित संचारी रोगों के रोकथाम हेतु तीन दिनों तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के क्रम में अतरौलिया ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान के तहत साफ सफाई आदि का स्थलीय निरीक्षण जिला पंचायत राज अधिकारीलाल जी दुबे द्वारा किया गया। कोरोना महामारी से बचाव हेतु आजमगढ़ के जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे के निर्देश पर साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सफाई कर्मचारी द्वारा गांव मोहल्लों कालोनियों संस्थानों हर जगह जा जाकर साफ-सफाई सैनिटाइजेशन एवं लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा। इसी साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान के क्रम में बीते दिन लगभग 20 सफाई कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत छितौनी में नाले की साफ.सफाई तथा अन्य ब्लाक के अंतर्गत सभी ग्राम सभा की साफ सफाई एवं सैनीटाइजेशन किया गया। श्री दुबे ने बताया कि, ‘संचारी रोग तथा कोविड-19 के दृष्टिगत सभी ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नालियों की साफ-सफाई, ब्लिचिंग का छिड़काव,फ़ांगिंग आदि सफाई कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है तथा संबंधित को निर्देश भी दिए गए हैं कि साफ-सफाई एवं कूड़े निस्तारण जल्द से जल्द करायें। डोर-टू-डोर कूड़े के उठान की व्यवस्था करायें। प्रतिदिन फाॅगिंग कराते रहें।’ उन्होंने बताया कि, ‘ये विशेष अभियान तीन तक चलाया गया है। हालांकि, अभी और आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा।’ इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे, खंड विकास अधिकारी आज़म अली तथा सचिव सुशील कुमार यादवआदि लोग उपस्थित रहे।