logo

*गांव भ्रमण को निकले चारभुजा* *किशन सिंह चौहान (माल का खेड़ा)* मांडलगढ़ तहसील के माल का खेड़ा गांव में जल झूलनी एक

*गांव भ्रमण को निकले चारभुजा*

*किशन सिंह चौहान (माल का खेड़ा)*
मांडलगढ़ तहसील के माल का खेड़ा गांव में जल झूलनी एकादशी पर भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण बैंड बाजे गुलाल व पटाखे और अतिसबाजी साथ पूरे दल भ्रमण पर निकले और चारभुजा को पानी में झुलाया गया ग्राम वासियों ने बताया की चारभुजा नाथ को जल में झूलने के बाद प्रसादी का वितरण कर नगर भ्रमण किया ग्राम वासियों ने अपने घरों में चारभुजा जी की पूजा अर्चना की प्रसाद बाटी गई

12
14732 views