logo

गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ किया गणेश विसर्जन रेउसा/सीतापुर. सोमवार को गणपति विसर्जन धूमधाम क

गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ किया गणेश विसर्जन

रेउसा/सीतापुर. सोमवार को गणपति विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। धर्मेंद्र पोरवाल की अध्यक्षता में भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते शोभायात्रा निकाल कर चाहलारी घाट पर पहुंचे, जहां गणपति बप्पा के जयकारों के साथ भक्तों ने श्रद्धा भाव से मूर्ति विसर्जन किया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए खूब आनंदित हो रहे थे। गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की स्थापना विशेष मंत्रों के साथ की गई थी। सोमवार को शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए जयकारों के साथ चाहलारी घाट पर ले जाया गया। जहां श्रद्धा भाव के साथ विसर्जन कराया गया। शोभायात्रा में डीजे पर गानों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भावना के साथ उन्हें उनके भक्त कस्बे के हनुमान मंदिर में बहुत धूमधाम से लेकर आते हैं। भक्तों का विश्वास होता है कि जब गणपति कस्बे से विदाई लेंगे तो कस्बे के सारे दुख और संकट हर कर अपने साथ ले जाएंगे। इस मौके पर धर्मेंद्र पोरवाल, पिंटू अवस्थी, मुकुल पोरवाल, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

0
14635 views