आज खड्डा कुशीनगर में दिखा लॉकडाउन का असर
कुशीनगर जनपद के खड्डा कुशीनगर में रविवार को भरपटिया चौराहा, रामपुरगोनहा, नौकाटोला, अहिरौली मे लॉक डाउन की पालन कर रहे है ग्रामवासि इस इलाके का चारों तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा दिखाई दे रहा है मैं आप लोगों का कुछ दृश्य दिखाना चाहता हूँ।