logo

टांडाखेडा मेहगांव मे हुआ विधीक सहायता व साक्षरता शिवीर का आयोजन सरदारपुर। सरदारपुर तहसील के ग्राम टाण्डाखेडा मेहगाव


टांडाखेडा मेहगांव मे हुआ विधीक सहायता व साक्षरता शिवीर का आयोजन

सरदारपुर। सरदारपुर तहसील के ग्राम टाण्डाखेडा मेहगाव स्थित माध्यमिक विद्यालय में विधीक सहायता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन शनिवार को हुआ। आयोजीत कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधिश निरंजन कुमार पांचाल ने की । विशेष अतिथि राधाकिशन मालवीय जिला एवं सत्र न्यायाधिश महेन्द्रसिह मेहसन न्यायीक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सरदारपुर थे। शिविर में अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष रामलाल पाटील , सचिव कमलकिशोर वैष्णव , सहसचिव राजेन्द्रसिंह राठौर एवं अभिभाषक झमकलाल चैधरी कि उपस्थिती में विद्यालय के विद्यार्थीयो एवं ग्रामीणजन को विधीक सहायता के समबन्ध में जानकारी देकर कार्यक्रम समपन्न हुआ । कार्यक्रम के आयोजन में श्री पांचाल ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने केरीयर चुनने एवं उस अनुसार पढ़ाई करने कि समझाईश दी । श्री मालवीय ने उपस्थित विद्यार्थीयो एवं ग्रामीणों को विधीक साक्षरता एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी । श्री मेहसन ने कानुन कि मौलीक जानकारी एवं विधीक साक्षरता के समबन्ध में प्रकाश डाला । अभिभाषक संघ सचिव श्री वैष्णव ने मध्यस्तथा के बारे में प्रकाश डाला । शिविर में रामलाल पाटील , राजेन्द्रसिंह राठौर एवं झमकलाल चैधरी ने भी विधीक विषय के बारे में जानकारी दी । शिवीर में सरपंच ग्राम पंचायत टाण्डाखेडा संतोष भाभर , उपसरपंच अमृतलाल मारु , सुयश वैष्णव , सुखराम मेंडा , राजेश मेडा , कान्तीलाल मारु , यशवन्त बैरागी , मनीष चैधरी , दिपक डिडवानीया , शिक्षक यजवेन्द्र वैष्णव , अतिथी शिक्षक अमीत डांगी एवं अन्य ग्रामीणजन सहित न्यायालय कर्मचारी गणेश सुत्रकार आदी उपस्थित थे

108
21293 views