बहराइच के मिहींपुरवा बाजार में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क
बहराइच। मिहींपुरवा बाजार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क वितरित किये।
कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क पहनाकर उन्हें कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने तथा बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का हर हालत में पालने करने का आग्रह किया।
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों व पुलिसकमिंयो को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये।