logo

जमाड़ा बारहा रोड निर्माण को लेकर दूसरे दिन बैठक का आयोजन गाडरवारा / जमाड़ा बारहा रोड पुनर्निर्माण को लेकर क्षेत्रवास

जमाड़ा बारहा रोड निर्माण को लेकर दूसरे दिन बैठक का आयोजन

गाडरवारा / जमाड़ा बारहा रोड पुनर्निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने अपनी आवाज बुलंद कर ली है आज क्षेत्र के गैर राजनैतिक आम किसान युवा क्षेत्रवासियों ने बेहर मंदिर उसकाघाट मैं बैठक का आयोजन किया जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया
कि गांव-गांव संपर्क कर सरपंच के लेटर पैड पर आवेदन तैयार कर 6 तारीख को अनुविभागीय दंडाधिकारी गाडरवारा को ज्ञापन सौंपा जाए जिसकी रूपरेखा बनाते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह पलोटन गंज शक्ति धाम मैं 6 तारीख को 11:00 बजे एकत्रित हो कर एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे निर्धारित समय अवधि में अगर कोई कार्यवाही संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो इसके लिए उग्र आंदोलन भी किया जाएगा बैठक में ग्राम जमाड़ा बरेली भूत खेड़ा कठौतिया सिरे गांव भमका इमलिया पिपरिया गोलगांव ढुरसरू बारहा बड़ा आसपास के गांव से बड़ी संख्या में समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे !

156
15057 views