
ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराकर बेकाबू बाइक नीचे गिरी, युवक की मौत
बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेलवे स्टेशन के निकट बछरावां कस्बे में बीती रात ओवरब्रिज से गिरकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकीनंनदन त्रिवेदी पुत्र प्रभू शंकर त्रिवेदी उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी साकेत नगर लालगंज बीती शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे लखनऊ से रायबरेली की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बछरावां कस्बे में स्थित ओवरब्रिज पर चढ़ा कि, तभी उसकी बाइक बेकाबू होकर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गई और वह उछलकर ब्रिज के नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि, ‘युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त कर उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है। युवक सिद्धार्थ नगर बलरामपुर में शिक्षक के पद पर तैनात था, जो कि लॉकडाउन के चलते मिली दो दिन की छुट्टी में अपने घर वापस लालगंज आ रहा था।
वहीं इस हृदय विदारक घटना से घर वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि, इस ओवरब्रिज पर आज तक लगभग 50 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है। क्योंकि लखनऊ से प्रयागराज की ओर वाले ओवरब्जि में एक स्थान पर अचानक मोड़ आता है, जहां पर वाहनों को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाता है और कई बार इसी स्थान पर लोगों से वाहन सवार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर नीचे चले जाते हैं। शायद ही कोई ऐसा महीना बीतता हो जबकि इस स्थान पर कोई घटना न घटित हो।
यद्यपि शासन प्रशासन द्वारा इस स्थान पर रेलिंग के ऊपर लोहे की जाली लगवा दी गई हैए किंतु पीछे से आ रहे तेज गति के वाहनों के ऊपर अनियंत्रित होने के उपरांत रेलिंग की लगी जाली नाकाफी साबित हो रही है। वाहन सवार जाली तोड़कर नीचे गिर जाते हैं, जिससे वाहन और वाहन सवार की जान माल की भारी क्षति होती है।
शासन प्रशासन से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि, दोनों ओवरब्रिज के बीच में खाली पड़े रिक्त स्थान में मोटे लोहे का जाल डालकर ब्रिज के रिक्त स्थान को बंद कर दिया जाए, जिससे भविष्य में यदि कोई वाहन रेलिंग से टकराए तो वाहन सवार उसी जाल पर जाकर रुक जाए और उसकी मौत होने से बच सकें। इस प्रकार का कोई प्रबंध शासन प्रशासन द्वारा किया जाए, जिससे लोगों की जान जोखिम में बच सके।