logo

गणेश चतुर्थी सबके लिए कल्याणकारी: गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल की भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है दे

गणेश चतुर्थी सबके लिए कल्याणकारी:
गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल की भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है देवताओं में प्रथम पूज्य गणेश जी का एक महत्वपूर्ण स्थान है इनकी आराधना और उपासना से मानव जीवन के तमाम कष्ट अपने आप दूर हो जाते हैं जो भी वह मनुष्य भगवान गणेश की उपासना हृदय से करता है उसकी जीवन की संकट हमेशा उसे दूर रहते हैं गणेश जी को बुद्धि का देवता भी कहा जाता है और यह मनुष्य को प्रेरणा देते हैं अपनी बुद्धि के बल पर जीवन में सतत प्रयास करके आगे बढ़ सकता है इतना ही नहीं गणेश जी के मन में अपने माता पिता के प्रति अगाध प्रेम था और इसी प्रेम के बल पर उन्होंने अपने अंदर इस शक्ति को विकसित किया कि जो भी मानव उनकी उपासना करते हैं उनके अंदर बुध का बल अपने आप आ जाता है इस बल के प्रभाव से मानव अपने जीवन में और प्रगति करता है आप लोग जब गणेश चतुर्थी की पूजा करें तो अपने अंदर यदि व्यभाव जरूर ले आए कि भगवान गणेश जी की कृपा आपके ऊपर बरसे इस बार गणेश चतुर्थी जो है व्रत 31 अगस्त को शुरू होकर 9 सितंबर को समाप्त होगा मान्यता है कि चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी गणेश चतुर्थी के दिन ही लोग अपने घरों में गणेश जी की स्थापना करते हैं और उन्हीं जो प्री चीजें होती हैं अर्पित करते हैं इस बार की गणेश उपासना में आप दुर्गा का उपयोग कर सकते हैं भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय है इसलिए भगवान गणेश की पूजा में मोदक का भी प्रयोग करना चाहिए पूजा में आप गणेश जी को सिंदूर भी लगा सकते हैं और उसके बाद खुद भी सिंदूर का तिलक लगाएं भगवान गणेश जी की पूजा में लाल फूलों का अति महत्व है गणेश जी को चढ़ाएं भगवान गणेश जी का मंत्र ओम गन गणपतए नमः का जप करने से आपको अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा इसलिए हर मानव को कम से कम 108 बार इस मंत्र का जरूर जप करना चाहिए भगवान गणेश की उत्पत्ति शंकर और पार्वती जी के द्वारा हुई है इसलिए विघ्नों के विनाशक हैं जिन लोगों को साधना मार्ग में रुचि है वह इन दिनों का उपयोग करके अपनी साधना को अत्यधिक प्रभावशाली बना सकते हैं भगवान गणेश रिद्धि और सिद्धि के दाता हैं मानव न केवल भौतिक जगत में बल्कि आध्यात्मिक जगत में भी उन्नति करेगा अगर वह भगवान गणेश जी की उपासना करता है मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध होगा कि आप लोग इस बार की गणेश चतुर्थी में गणेश जी से वंदना करें कि आपकी सभी विघ्नों को दूर करें सद्बुद्धि प्रदान करें और आप आध्यात्मिक मार्ग पर उन्नति को प्राप्त हो |

6
14688 views