logo

सड़क का इंतजार नहीं हो रहा खत्म : पक्की सड़क के इंतजार में गोरानांद गांव के लोग, दलदल भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर है स

सड़क का इंतजार नहीं हो रहा खत्म : पक्की सड़क के इंतजार में गोरानांद गांव के लोग, दलदल भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर है स्कूली बच्चे और ग्रामीण

बक्सवाहा : विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत निमानी के गोरानांद गांव के लोगों का सड़क का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
ग्रामीण पिछले कई सालों से अपने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सुध ली भी जाती है तो केवल चुनाव के समय वो भी इसलिए की वोट बहुत जरूरी है और वोट के बदले सुविधाएं देने वाला कोई नहीं है। आपको बता दे कि ये गॉव आदिवासी बाहुल्य है। प्रदेश सरकार
सरकार आदिवासीयों के उत्थान के नए नए दावे करती है तो दूसरी ओर गोरानांद की तश्वीर सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आती है।


गोरानांद के लोग गांव तक 6 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग ग्रामीण पिछले कई सालों से कर रहे हैं,
लेकिन आज भी सड़क नहीं बन पाई है. सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों को बरसात के समय दल-दल से होकर निमानी जाना पड़ता है.

ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि कोई बीमार हो जाता है तो ग्रामीण हाथ के सहारे पैदल निमानी होते हुये बक्सवाहा लेकर आते हैं.
सबको पता ही है बरसात का मौसम चल रहा है बारिश ने हर तरफ तबाही मचाई हुयी है। प्रदेश के कई ईलाके जलमग्न है, और जंगली ईलाका होने के कारण यहॉ भी मिटटी होने के कारण रास्ता दलदल में दबदील हो जाता है। जिससे इस सड़क को पक्का करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है।

ग्रामीणों से बात करने पर छोटू बारेला ने बताया कि बरसात के समय में हम लोगों को ईलाज भी नसीब नहीं हो पाता है। न तो बच्चे स्कूल जा पाते है और न ही हमारा सम्पर्क नजदीकी गांवों से हो पाता है। ऐसे हादसे की आशंका दिन रात बनी रहती है। चुनाव के समय सब लोग वादे करके जाते है कि इस बार रोड बनाया जाएगा। लेकिन चुनाव होने के बाद न तो किसी को याद रहता है और न ही कोई हमारी सुध लेने आता है।

*जब इस संबंध में जनपद पंचायत अध्यक्ष रजनी यादव से बात की गयी तो उन्होनें कहा कि मौसम खुलते ही गोरानांद गांव में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, व ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। चूंकि आपको भी पता है कि बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में काम शुरू कर पाना मुश्किल है तो हम प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण हो सके*

10
18670 views