मौत हो चुकी रंजु कुमारी के शैक्षिक प्रमाण पत्र पर दुसरी महिला शिक्षिका बनाया गया जो वर्ष 2002 में मौत हो चुकी महिला रंजु
मौत हो चुकी रंजु कुमारी के शैक्षिक प्रमाण पत्र पर दुसरी महिला शिक्षिका बनाया गया जो वर्ष 2002 में मौत हो चुकी महिला रंजु कुमारी फिर वर्ष 2007 में रंजु कुमारी जिन्दा कैसे हों चुकी एवम् पंचायत नियोजन ईकाई में शिक्षिका के पद पर कैसे बहाली हो सकती हैं मुर्दा जिन्दा हों कर सरकारी नौकरी एवम् सभी तरह के सरकारी लाभ प्राप्त कर रही है वैशाली जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी एवम् प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जंदाहा पंचायत सचिव पीरा पुर फर्जी पंचायत नियोजन ईकाई में बहाली फर्जी शिक्षिका के बाड़े में सबकुछ जानते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं क्योंकि भ्रष्टाचार कमीशन खोरी के चक्कर में पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी से साक्ष्य नहीं मिल पा रहा है एवम् फर्जी शिक्षिका के पति पैसा पैरवी के कारण पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी से फर्जी कागजात बना लिया है एवम् पैसा पैरवी से साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ कर साक्ष्य छुपाया जा रहा है