logo

कोर्ट के निर्देश पर इस बार मचेल यात्रा की जिम्मेदारी प्रशासन को बेशक दे दिया गया होए लेकिन प्रशासन इस जिम्मेदारी क


कोर्ट के निर्देश पर इस बार मचेल यात्रा की जिम्मेदारी प्रशासन को बेशक दे दिया गया होए लेकिन प्रशासन इस जिम्मेदारी को निभाने में विफल साबित हो रहा है। मूलभूत सुविधाओं के लिए भी यात्री दरबदर हो रहे हैं। दूसरी ओर मचेल यात्रियों के लिए हेलीकाप्टर सेवा देने वाली कंपनियां एरो एविएशन और आर्यन बेरोकटोक मनमानी कर रही हैं। यात्रियों की लगातार शिकायतें आ रही हैंए लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
हेलीकाप्टर सेवा देने वाली कंपनियों की मनमर्जी और दुव्र्यवहार के कारण गुलाबगढ़ और मचेल में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। कई बार मौसम खराब हो जाने से हेलीकाप्टर नहीं चल पाते और यात्री अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं। जब हेलीकाप्टर उड़ान भरते हैं तो पहले सिफारिश वाले ही हेलीकाप्टर से यात्रा करते हैं। आम यात्री इंतजार करते रह जाते हैं।
हेलीकॉप्टर कंपनियां यात्रियों को नहीं दे रही कोई सुविधा रू एग्रीमेंट के मुताबिक हेलीकाप्टर कंपनियां यात्रियों के लिए बैठने तक का कोई बंदोबस्त नहीं किया है और ही शौचालय और पीने के पानी का। यात्रियों दरबदर हो रहे हैं। कुछ दिन पहले लोगों की शिकायत आने पर पुराने डिप्टी कमिश्नर अशोक शर्मा ने आश्वासन दिया था कि हम हेलीकाप्टर कंपनियों पर लगाम कसेंगे। जरूरत पड़ी तो उनके द्वारा जमा करवाई गई सिक्योरिटी राशि को भी जप्त करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अशोक शर्मा का तबादला हो गया। वहां पर सारी देखरेख एसडीएम कर रहे हैं। लेकिन एसडीएम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे प्रशासन के प्रति यात्रियों में खासा रोष है।
कंपनी के मैनेजर की धमकी. टिकट मैं कैंसिल भी कर सकता हूं रू पंजाब के नाभा से आए जतिन कुमार ने बताया कि उनका टिकट जिस दिन थाए उस दिन वह शाम चार बजे गुलाबगढ़ पहुंच गए। उन्हें कहा गया दिन सुबह 6 बजे हेलीपैड पर आ जाएं। वे 10 लोग थे। उन्होंने गुलाबगढ़ में होटल में कमरा लिया और सुबह होने का इंतजार करने लगेए लेकिन दूसरे दिन जब सुबह छह बजे हेलीपैड पर पहुंचे तो वहां कोई कर्मचारी नहीं था। सात बजे के करीब कर्मचारी हेलीपैड पर पहुंचे और उन्हें यह कहा गया कि उनका टिकट एक दिन पहले का है इसलिए उनको इंतजार करना पड़ेगा।
जब उन्होंने आर्यन कंपनी के कर्मचारी अमित कुमार से बात की तो उन्होंने भी उन्हें टाल दिया और कहा कि आप चुपचाप बैठ जाइएए जब आपकी बारी आएगीए तब आपको भेज दिया जाएगा। कुछ समय बाद वहां पर आर्यन कंपनी के मैनेजर विकास तोमर पहुंचे। उन्होंने तो बदतमीजी भी की और कहा कि उनके टिकट पिछले कल के हैंए हम चाहे तो वे कैंसिल कर सकते हैं। हालांकि टिकट पर ऐसा कुछ भी नहीं है और एग्रीमेंट के मुताबिक टिकट 24 घंटे तक मायने रखती है। यही नहीं और भी कई लोगों से विकास तोमर बहसबाजी करते नजर आए।

हेलीपैड पर यात्रियों को चढ़ायाए पर सामान छोड़ दिया रू लुधियाना से आए सुनील बेहल का कहना था कि हमने जब भी इनसे बात की तो उनका एक ही जवाब था कि हम जब बोलेंगेए तब आपको भेज दिया जाएगा और शाम के तीन बजे जब हेलीकाप्टर पर भेजा जाने लगा तो आधा सामान पीछे रह गया मचेल पहुंचने पर काफी देर तक जब सामान नहीं मिला तो मचेल में यात्रा मजिस्ट्रेट से बात की और उन्होंने गुलाबगढ़ में मैसेज किया। काफी समय के बाद उन्हें सम्मान मिलाए जिसके चलते उनका पूरा दिन बर्बाद हो गया।

2
17114 views
  
1 shares