logo

नर्मदापुरम/आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घ

नर्मदापुरम/आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के दिशा निर्देश दिए गए थे , लेकिन हजारों लोगों ने 15 अगस्त के बाद भी मकानों और दुकानों से राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक नहीं उतारा है बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी कारों , मोटरसाइकिलों , टैम्पों आदि वाहनों पर भी तिरंगा लगा रखा है अनेक स्थानों पर लोग तिरंगा लगाकर भूल गए हैं कई दुकानों पर लगे तिरंगे फट गए हैं या झुक गए हैं ही अनुमति के कारण लोगों में तिरंगे के प्रति आदर का एक गहरा भाव बना रहता है , अब लोगों ने तिरंगा किसी राजनीतिक दल के झंडे की तरह ही लगा रखा है । 15 अगस्त के बाद घरों पर तिरंगा लगाना राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 की अवहेलना है । फटा या झुका तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है,
तिरंगे के सम्मान को लेकर बनी संहिता की आम लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है । इसीलिए शासन और प्रशासन को प्रसार प्रचार की पहल करना चाहिए, ओर सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को उतारावा देना चाहिए,

21
14824 views