logo

प्रेस विज्ञप्ति *गणेश चतुर्थी फूहड़ता बर्दाश्त नही करेगी बजरंग दल:-नितेश* भगवान की मूर्ति के आगमन व विसर्जन के दौ

प्रेस विज्ञप्ति
*गणेश चतुर्थी फूहड़ता बर्दाश्त नही करेगी बजरंग दल:-नितेश*


भगवान की मूर्ति के आगमन व विसर्जन के दौरान नशीले पदार्थों के सेवन, अभद्रता, फुहड़ता करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही बेमेतरा सह संयोजक नितेश सोनी ने कहा कि , श्री गणेश चतुर्थी नवरात्रि का पर्व देश में पूर्ण उत्साह, हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाता है, भगवान जी के आगमन पश्चात, शास्त्रो के अनुसार तय समय अवधि में नदियों व घाटों में विसर्जन कर पर्व समापन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, जिसमें सभी की सुरक्षा , व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की अभद्रता , फुहड़ता ना हो, किसी भी प्रकार के ध्वनि वाहक यंत्रों में फुहड़ गाने बजा कर श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो इसके संबंध में प्रशासन के समक्ष कुछ मांगे प्रस्तुत किए

- भगवान की मूर्ति मिट्टी की होनी चाहिए ,बाजारों में भगवान की प्लास्टर ऑफ पेरिस की उन मूर्तियों को प्रतिबंधित किया जाए जिन्हें पूजा कर विसर्जित करना हो, प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां तालाब में विसर्जित नहीं होती एवं शास्त्रों में मिट्टी की मूर्तियां अनिवार्य है, एवं उन कलाकारों पर भी कार्यवाही हो जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए भगवान की प्रतिमाओं को कार्टून , डॉक्टर, क्रिकेटर, एक्टर ,वैज्ञानिक आदि का रूप दे देते है जो हिन्दू धर्म के खिलाफ है, इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती है, धर्म सम्मत स्वरूप ही मान्य होगा ,

- भगवान जी के मूर्ति आगमन एवं विसर्जन पश्चात कुछ समितियों के सदस्यों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन कर, ध्वनि वाहक यंत्रो में फुहड़ गीत बजाकर धार्मिक माहौल को दूषित किया जाता है, जिससे वहां उपस्थित सभी लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है,अतः पुलिस प्रसासन से मांग करते हुए कहा लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस प्रशासन तत्काल कार्यवाही करें , श्री गणेश जी व माता दुर्गा हम सभी के भगवान हैं, हम सभी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाते हैं, किंतु उत्साह के नाम पर कोई नियम के विरुद्ध पितृपक्ष के बाद विसर्जन करे ,विसर्जन के दौरान नशा सेवन या अभद्र गाने बजा कर कोई हमारी धार्मिक भावनाएं आहत करे, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , ऐसी स्थिति में समिति एवं साउंड सिस्टम संचालक पर कार्यवाही होनी ही चाहिए ।

- विसर्जन के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले सभी नदियों, तालाबों, घाटों में सफाई एवं सुरक्षा का विशेष बंदोबस्त हो, अभी कुछ दिनों से अत्यधिक वर्षा की वजह से नदी , तालाबों में जलभराव एवं गहराई से हर कोई अनजान है, कोई दुर्घटना एवं अनहोनी ना हो, इसलिए तत्काल सभी तालाबों की साफ-सफाई व्यवस्था, गहराई की जांच एवं तलाब , घाट परिसर में सुरक्षा टीम उपस्थित कराई जाए ।
इन सभी बिंदुओं पर प्रशासन से अपनी मांग रखने के पश्चात विहीप बजरंग दल द्वारा हिंदू समाज से अपील की गई है, की सभी बड़े बुजुर्ग अपनी जिम्मेदारी समझे बच्चों को अश्लील फूहड़ गाने बजाने से रोके, पितृपक्ष के पूर्व विसर्जन करें, विसर्जन के दौरान शराब पीकर ना जाएं , एवं किसी भी डीजे , साउंड सिस्टम में अश्लील गाने बज रहे हो तो उसे बंद कराएं, अगर वह बंद नहीं करता है तो तत्काल वीडियो बनाकर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पुलिस प्रशासन में शिकायत करें,
आयोजनकर्ताओं से पुनः अपील की फुहड़ता ना करें, धार्मिक नियमों का पालन करें, कई दिनों तक निरंतर भगवान की भक्ति करने पश्चात इस तरह के अधार्मिक कृत्य करने से पूरी भक्तिफल शून्य हो जाता है,
आपका भक्तिफल शून्य होने से आपको पीड़ा होती है कि नहीं , हमें नहीं पता, किंतु हिंदू धार्मिक आयोजनों में अधार्मिक कृत्य, अभद्रता से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं तो हिंदू समाज, बजरंग दल एवं हिंदू संगठन बर्दाश्त नहीं करेगें , फिर अपने तौर-तरीकों से बंद करवाएंगे ।

19
16831 views