logo

गंगा नदी पर बने सेतु को बुलन्दशहर अमरोहा से जोड़ने वाली सड़क गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से हुए कटान के कारण क्षतिग्रस्त हो

गंगा नदी पर बने सेतु को बुलन्दशहर अमरोहा से जोड़ने वाली सड़क गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से हुए कटान के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है।जिस कारण बुलंदशहर से अमरोहा को जाने वाले यात्रियों का आवागमन स्थिर हो गया है।

बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रुखी भगवानपुर पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा एक सेतु का निर्माण किया गया था जो अमरोहा के ग्रामीण क्षेत्रों से होता हुआ बुलन्दशहर के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ता है।इस रास्ते के उपयोग दिल्ली से मुरादाबाद सम्भल को जाने वाले यात्रियों का आवागमन सुगम हो गया था।

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से अमरोहा की ओर मिटटी कटान के कारण नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त हो गई जिस कारण बुलंदशहर मुरादाबाद सम्भल दिल्ली को जाने वाले यात्रियों का आवागमन स्थिर हो गया है।

3
19850 views
  
1 shares