युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महराजगंज, थाना कोल्हुई क्षेत्र के रूदलापुर एक युवक ने अपने घर में छत के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। देखते ही देखते भारी भीड़ मृतक के घर पर इकट्ठा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रुदलापुर निवासी अमर चौहान अपने घर पर आया और सीधे अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाज़ा लॉक कर लिया। पत्नी ने कई बार दरवाज़े के पास से अपने पति अमर को बुलाया लेकिन कोई जवाब नहीं आया कुछ देर बाद कमरे की खिड़की से देखा कि अमर ने छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।