logo

साहित्य समिति में स्वयंभू कवि सम्मेलन एवं महारथी विभूति सम्मान समारोह का आयोजन होगा कल *सम्मिलित प्रतिभागी कवियों को

साहित्य समिति में स्वयंभू कवि सम्मेलन एवं महारथी विभूति सम्मान समारोह का आयोजन होगा कल

*सम्मिलित प्रतिभागी कवियों को दिया जायेगा 1000/- व 3000/- का सुनिश्चित मानदेय

इंदौर। कवियों को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए सदैव नये-नये प्रयोग के लिए मशहूर साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था विद्यांजलि भारत मंच के संस्थापक अध्यक्ष दामोदर विरमाल ने बताया कि स्वयंभू का अर्थ होता है प्राकृतिक रूप से प्राप्त प्रतिभा, जो कवियों के पास जन्म जात होती है। जगह-जगह काव्य प्रतिभाओं का शोषण होता देख आपने यह योजना शुरू की है। संस्था प्रत्येक सम्मितित प्रतिभागी कवि को 1000/- रूपये एवं 3000/- रूपये का निश्चित मानदेय देगी। इस योजना का पहला आयोजन कल रविवार को हिन्दी साहित्य समिति शिवाजी सभागृह आर एन टी मार्ग इंदौर पर दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान शहर की 3 प्रसिध्द विभूतियों को महारथी सम्मान भी दिया जायेगा। संस्था के सहयोगी समन्वयक जितेन्द्र शिवहरे ने आग्रह किया है कि कविगण अधिक से अधिक संस्था के सदस्य बनकर इस आर्थिक योजना का लाभ ले सकते है। संस्था ने प्रतिमाह कवि सम्मेलन का आयोजन करने का संकल्प लिया है। सितम्बर एवं अक्टूबर माह के कवि सम्मेलन हेतु कवियों तथा श़ायरों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित कि जा रही है। इस हेतु संस्था सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है तथा कविगण इस नम्बर पर भी संपर्क कर सकते है -7999956512, 7746842533. यह जानकारी जितेन्द्र शिवहरे ने दी।


टीम उड़ान - INDORE
https://www.facebook.com/VidhyanjaliBharat

0
14635 views
  
1 shares