दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन हंसपुरम शाखा के बच्चों ने जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में दी मनमोहक प्रस्तुति कानपुर। गुरुवा
दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन हंसपुरम शाखा के छात्र/ छात्राओं ने जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में दी मनोहारी प्रस्तुति कानपुर। गुरुवार 18 अगस्त 2022 दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन की हंसपुरम शाखा कानपुर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे छोटे छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी जी की वेशभूषा में कई कार्यक्रम आयोजित किए एवं उनके रूप को धारण किया जिसे देखकर समस्त सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कई कथाओं का व्याख्यान किया गया तथा उनसे प्रेरणा लेते हुए श्री कृष्ण के जीवन अपनाते हुए अच्छाई के मार्ग पर चलने का संकल्प किया गया तथा सभी छात्र छात्राओं को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।