सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए महेश्वरी समाज बदनावर द्वारा संत रविदास मार्ग पर वाल्मीकि समाज के साथ मिलकर छड़ी पूजन व
सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए महेश्वरी समाज बदनावर द्वारा संत रविदास मार्ग पर वाल्मीकि समाज के साथ मिलकर छड़ी पूजन व आरती का आयोजन रखा गया जिसमे महेश्वरी समाज अध्यक्ष मनोज सोमानी,सचिव संतोष बाहेती,मोहन सोमानी,वार्ड पार्षद हरिश जी मांगलिया,भाजपा युवा मोर्चा के विशाल जी रील व आरएसएस के खंड संघचालक पवन सोमानी,खंड कार्यवाह रवि पाटीदार,खंड व्यवस्था प्रमुख प्रहलाद जी प्रजापत,नगर कार्यवाह आदित्य जी,युवा मंडल सचिव सचित बाहेती, सौरभ सोमानी,आदित्य माहेश्वरी, विजय मंत्री व वाल्मीकि समाज व महेश्वरी समाज बंधु उपस्थित रहे।