logo

विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के गांव प्राथमिक विद्यालय परमापुर में कार्यरत प्रधानाचार्य अनंतराम पुत्र गौरीशंकर शराब पीकर सुब

विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के गांव प्राथमिक विद्यालय परमापुर में कार्यरत प्रधानाचार्य अनंतराम पुत्र गौरीशंकर शराब पीकर सुबह ही स्कूल पहुंचा लेकिन नशा चढ़ने पर प्रधानाचार्य उत्पात मचाने लगा जो बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आए थे वह गाली खाने लगे प्रधानाचार्य का उत्पाद देखकर बच्चे अपने घर भाग गए जब परिजनों ने आकर देखा तो प्रधानाचार्य फर्श पर नग्न अवस्था में लेटा था ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की वही प्रधानाचार्य जब बाइक लेकर चला तो बाइक से नीचे गिरा ग्रामीणों ने बताया है जो बच्चों के लिए खाना बना था जिसे प्रधानाचार्य ने शराब के नशे में स्कूल परिसर में फैला दिया ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की प्रधानाचार्य कई बार इस स्कूल में शराब भी पी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों का बताना है कि जो शिक्षामित्र नौकरी कर रही है वह आए दिन ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है कहती है कि अगर शिकायत करोगे तो झूठा मुकदमा लगाकर जेल भिजवा देंगे गुरु की गरिमा को शर्मसार करने में प्रधानाचार्य व शिक्षक कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं गांव वाले अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल भेजते हैं लेकिन जब प्रधानाचार्य की यह दशा है तो बच्चों पर क्या असर जाएगा जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी पदम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा एआरपी फूलचंद को भेजकर जांच कराई जा रही है

0
17360 views
  
1 shares