कानपुर देहात। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वधान में युवाओं द्वारा बाघपुर से ककरदही होते हुए बैरी तक विशाल तिरंगा रैली नि
कानपुर देहात। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वधान में युवाओं द्वारा बाघपुर से ककरदही होते हुए बैरी तक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ बाघपुर चौकी प्रभारी श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया । जिसमे आकाश श्रीवास्तव काका , मोहित तिवारी, शशांक द्विवेदी, रवि द्विवेदी, विकाश पंडीत, आसिफ सिद्दकी, ज्ञानू पंडीत, अभिषेक ठाकुर, संकेत दुबे, विकास श्रीवास्तव, मनसूख बाजपेई, रजनीश ठाकुर, कन्हैया, कुन्दन सिंह , हिमांशु तिवारी, दीपक पंडित, शिवम तिवारी,सचिन कुशवाहा, अतीक अहमद, सरमन, राजा शुक्ला, दीपक शुक्ला, कुलदीप स्वर्णकार,विशाल यादव, मनीष यादव, इमरान खान, अरशद, अजय तिवारी, हर्षित, मानू पंडित, सुमित तिवारी, अभिशेक तिवारी, शिवम, सौगेंद्र, अरविंद, गोपी, सुमित, सनी तिवारी, साकेत, व अन्य सैकड़ों सहयोगी युवा साथी मौजूद रहे।