
कोरोना पॉजिटिव चोर अस्पताल से हुआ फरार, शहरी क्षेत्र में डर का माहौल
हजारीबाग। कोविड-19 संक्रमित अपराधी द्वारा पहली बार भागने के बाद भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सतर्क नहीं है। दो दिन पूर्व कोर्रा थाना क्षेत्र से चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गये आरोपी को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो कि अस्पताल से दुबारा भाग निकला।
ज्ञातव्य है कि इसी चोर की वजह से दो थाने को सील व 70 पुलिसकर्मी सहित 100 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया है।
बताते चलें कि संक्रमित अपराधी पहली बार भी कोविड वार्ड से फरार हुआ था। तदुपरांत पुलिस प्रशासन के द्वारा उसे गांधी मैदान से पकड़ा गया और कोविड. वार्ड में कैद किया गया था। जिला प्रशासन ने इसकी हरकतों को नजरअंदाज किया, जिसका खामियाजा पूरा हजारीबाग भुगत रहा है।
जब से संक्रमित अपराधी के भाग जाने की सूचना सोशल मीडिया में जारी हुई तब से सदर क्षेत्र के सभी लोगों के अंदर डर का माहौल बन गया है।जिला प्रशासन की इस लापरवाही से हजारीबाग के लोगों का विश्वास प्रशासनिक व्यवस्था से उठ गया है। अब लोग कह रहे हैं कि, ‘जो हमारी सुरक्षा करने के लिए बैठे हुए हैं आज उन्होंने ही हमें असुरक्षित कर दिया है। पहली बार जब संक्रमित अपराधी फरार हुआ था तो क्यों नहीं जिला प्रशासन ने इस पर गंभीरता दिखाई। यदि उस मामले पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई होती तो आज हम लोग इतने डरे सहमे नहीं रहते।’
पता चला है कि, संक्रमित अपराधी चोर बाथरूम के बहाने दरवाजा तोड़ कर भागा है। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक संजय सिन्हा ने बताया कि, संक्रमित अपराधी बहुत शातिर था। बार-बार बाथरूम जाने का बहाना करता था। दिन भर में 20 बार बाथरूम जाता था, जो यहां पर ड्यूटी के वक्त मौजूद थे। वह लोग भी काफी परेशान थे । इसकी वजह से और जो संक्रमित मरीज थे वो भी इस अपराधी से काफी परेशान रहते थे। बाथरूम जाने के बहाने वह गेट तोड़कर भाग गया। इस घटना के बारे में हम लोगों ने कभी भी नहीं सोचा था। कहते हैं न चोर-चोर होता है, अपराधी अपराधी होता है।’
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, ‘पुलिस लगातार इसकी खोजबीन में लगी हुई है। अपराधी कोविड. वार्ड से भागा है इस वक्त ड्यूटी के वक्त में मजिस्ट्रेट एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे। अब यह कैसे भागा..? किसकी लापरवाही से भागा, यह एक जांच का विषय है। पहले हमारी प्राथमिकता है कि जो संक्रमित अपराधी भागा हुआ उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए।’
उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा जो नियम लागू किए गए हैं उनका पालन करें और घर में रहे। खबर लिखे जाने तक संक्रमित अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी है फरार है।