logo

कजिन्स डे, ब्रदर्स डे, सिस्टर्स डे और हम भारतीयों का 'रक्षा बंधन'... ये सब भाई बहनों के पावन प्रेम को मनाने का ही त्योहा

कजिन्स डे, ब्रदर्स डे, सिस्टर्स डे और हम भारतीयों का 'रक्षा बंधन'... ये सब भाई बहनों के पावन प्रेम को मनाने का ही त्योहार है। भाई की कलाई पर बंधी रेशम की डोरी बहन के अटूट प्रेम और स्नेह की कई कहानियां कह रहा है जो हमारे इतिहास और पुराणों में दर्ज है। भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी भाई बहन के प्रेम का यह पावन पर्व मनाया जाता है। दुनिया के जिस भी कोने में भारत के लोग हैं यह त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं जहां भारतीय नहीं पहुंच पाए हैं वहां कजिन्स डे, ब्रदर्स डे या फिर सिस्टर्स डे के रूप में भाई-बहन अपने रिश्ते को और मजबूत बना रहे हैं।
नेपाल और अमेरिका के बाजारों में भी बिकती हैं राखियां

दुनिया में एकमात्र हिंदू देश नेपाल (Nepal) है। देश में बड़ी संख्या में भारत के लोग रहते हैं। इसलिए नेपाल में भी रक्षाबंधन मनाया जाता है। भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के साथ इस त्योहार की शुरुआत होती है। वहीं अमेरिका की बात करें तो वहां रहने वाले भारतीय इस त्योहार को खूब धूमधाम से मनाते हैं। भारतीय समुदाय भले ही अपने देश से दूर हैं लेकिन अपनी परंपराओं को नहीं भूलते। वहां के इंडियन स्टोर्स पर राखियां बिकती हैं।

5
14707 views