logo

बाली उपखंड बीजापुर गांव में तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों से तालाब में सैकड़ों मछलियां के

बाली उपखंड बीजापुर गांव में तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों से तालाब में सैकड़ों मछलियां के मरने बदबू ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है मछलियों का मरने का सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है लेकिन ग्राम पंचायत और उपखंड बाली की लापरवाही के कारण पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण हर साल यही स्थिति रहती है लेकिन जिम्मेदार कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं मछलियों के मरने के सिलसिले से ग्रामीण भी हैरान है. मछलियों के मरने की असल वजह अब तक समझ नहीं आई है. लेकिन जानकर इसे तालाब की नियमित सफाई व्यवस्था की औऱ ध्यान नही दिया जाना है ,,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तालाब हड़ताल को विकसित करने के लिए बजट मिलता है तो बीजापुर के तालाब को क्यों नहीं मिल रहा है या फिर मिला तो जनप्रतिनिधियों ने डकार लिया यह भी एक बड़ा सवाल , ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है तालाब में मछलियों के मरने का यह कोई पहला मामला नहीं है.एक वर्ष पूर्व भी इसी तरह मछलियां मर रही थी जिसकी आज दिन तक जांच नही हुई ,

ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में मछलियों के मरने की जानकारी उन्होंने ग्राम पंचायत बीजापुर अधिकारियों को दी थी. शिकायत के बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया और अब तालाब में मरी मछलियों के कारण बदबू फैल रही है और लोग परेशान हो रहे है ,,

समाज प्रेमी राजगुरु भवानीसिंह ने बताया कि उनके द्वारा भी पूर्व में उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया गया था उस समय आश्वासन दिया गया था कि इसकी जल्द जांच होगी और ग्रामीणों को राहत दी जाएगी पर आज दिन तक किसी प्रकार की जांच सख्त कदम नही उठाए ,,मछलियों के मरने से फैल रही बदबु से गम्भीर बीमारी का फैलना ग्रामीणों के लिए खतरा है इसके जिम्मेदार कौन है .. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की नाकामी के कारण तालाब का विकास नहीं हो रहा है जिसके कारण मछली जैसे जीव लगातार मरते जा रहे हैं

8
14742 views