
गया, 09 अगस्त 2022, *जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर की संयुक्त अध्यक्
गया, 09 अगस्त 2022, *जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन गया में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने तथा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।
मुहर्रम पर्व 2022 के अवसर पर शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में विभिन्न स्थलों पर कुल 438 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। गया सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 208 स्थान, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत कुल 141 स्थान, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत 45 स्थान तथा नीमचक बथानी अंतर्गत 44 स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मोहर्रम पर्व 9 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस तरह रामनवमी के त्योहार में विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था संधारण में एस०ओ०पी० पालन किया गया था, उसी प्रकार मुहर्रम पर्व में भी एस०ओ०पी० का पूरी तरह पालन करावे। किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं होगा। डीजे पर पूर्णत: पाबंदी रखी गई है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस थाना द्वारा सत्यापित रुट से निकाला जाए, इसे सुनिश्चित करावे। इसके साथ ही ताजिया के ऊंचाई को भी आकलन कर लें ताकि रास्ते में बिजली तार या अन्य चीजों से टच न हो सके। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के अति संवेदनशील तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए लगातार आसूचनाओं का संग्रहण करें।
उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों तथा धर्म के नाम पर अफवाह, द्वेष, नफरत तथा गलतफहमी फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए। साइबर सेनानी तथा अन्य माध्यमों से अफवाह का खंडन किया जाए। अवांछित तथा विवादित टिप्पणी करने वाले पर यथोचित विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित करें। भीड़ के नियंत्रण एवं नियमन हेतु उचित प्रबंधन अनिवार्य रूप से करें।
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को कहा कि अनावश्यक भीड़ को अपने क्षेत्र में एकत्रित न होने दें। प्रतिनियुक्त स्थल के आसपास के लोगों से बातचीत कर आसूचना संग्रह करें। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर लगातार बने रहेंगे। कार्य में कोताही/लापरवाही दिखी, तो गंभीरता से लिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने यातायात व्यवस्था के संबंध में सख्त हिदायत दिया की गया शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुचारू रखने हेतु मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति रखेंगे। उन्होंने कहां की प्रतिनियुक्ति अवधि में पी०आई०आर० 24 घंटे खुला रखेंगे। सभी थाना के वायरलेस सेट यदि बंद है, तो उसे अनिवार्य रूप से चालू करवा ले।
जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम को निर्देश दिया कि मुहर्रम के अवसर पर गया शहर की विशेष साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा पूरे शहर में फागिंग करवाना सुनिश्चित करें।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व वर्षों के लाइसेंसधारी को ही इस वर्ष लाइसेंस निर्गत किया गया है। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस न निकले इसे सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है। विभिन्न अतिसंवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही कई स्थानों पर वॉच टावर भी बनाए गए हैं ताकि विधि व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखा जा सके। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा पुलिस गश्ती लगातार करते रहें। उन्होंने कहा कि संप्रदायिक घटना की संभावना के आलोक में अपने क्षेत्र में धारा 107 के अधीन निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करें।
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी को कहा कि आपने अपने मोबाइल फोन रिंगिंग मोड में रखेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान डालने की कोशिश करें, तो ऐसी स्थिति में अपने वरीय अधिकारी को बिना समय गवाएं त्वरित गति से सूचना देंगे।