logo

बिटिया के इलाज के लिए अब सरकार से आस, नहीं ली किसी जनप्रतिनिधि या समाजसेवी ने सुध

माधौगंज(हरदोई)। लगभग ढाई वर्ष पूर्व स्कूली बस की टक्कर से बुरी तरह जख्मी छात्रा को उपचार के लिए आज तक न तो कोई सरकारी मदद मिली, न ही किसी जन प्रतिनिधि ने उसकी सुध ली। छात्रा के परिजन कर्ज ले-लेकर उसका इलाज करवाकर हताश हो चुके हैं, परंतु उसकी हालत में अपेक्षाकृत सुधार नहीं हो पा रहा है। अब छात्रा के परिजनों की आस सरकार पर टिकी हुई है कि यदि सरकार उसके उपचार में कोई मदद कर दे तो शायद उसकी हालत में कुछ सुधार हो जाये।

ज्ञातव्य है कि बीती नौ सितम्बर 2017 को विद्यालय से छुट्टी के बाद घर वापस जा रही छात्रा प्रिया सिंह उम्र 16 वर्ष को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। बुरी तरह घायल बेटी को पिता आशीष कुमार सिंह निवासी गांव पडरा लखनपुर माधौगंज सी एच सी माधौगंज से हरदोई ले गये। वहां डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लगभग ढाई वर्ष से कानपुर व लखनऊ में इलाज करवाने में घरेलू सम्पत्ति बेचकर व कर्ज लेकर लगभग 15 लाख रुपये लग चुके हैं।

पिता ने बताया कि, ‘ बेटी के पेट में गम्भीर चोटें आ गई है।बार-बार पथरियां बन जाती है। आपरेशन करवाने के बाद भी पुनः पथरी बन जाती है।’ पिता ने बताया कि, ‘अब घर में कुछ भी नहीं रह गया है।किसी जनप्रतिनिधि ने मदद के लिए कदम नहीं उठाए हैं। अब सरकारी मदद के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगायेंगे हो सकता है कि किसी को तरस आ जाये।’

147
14713 views