logo

वंदेमातरम आत्मीय बंधुवर, आपको अवगत कराना है कि आजादी के ७५ वें वर्ष को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा

वंदेमातरम

आत्मीय बंधुवर,
आपको अवगत कराना है कि आजादी के ७५ वें वर्ष को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी क्रम अपने क्षेत्र में एक तिरंगा यात्रा बाइक द्वारा निकालने की योजना बनी है जिसमें हम सभी भारतमाता के अमृत पुत्रों की सहभागिता सादर अपेक्षित है।
अतः आप सभी युवाओं एवं सज्जन बंधुओं से आग्रह है कि इस राष्ट्र कार्य में सम्मिलित होकर स्वतंत्रता संग्राम के अगणित बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

स्थान - राजपुर बाजार से अलीगढ़ चौराहा तक(सभी का एकत्रीकरण राजपुर सब्जी बाजार में होना है)
दिनांक - 09/08/2022 दिन मंगलवार
समय - प्रातः 10 बजे
नोट - बाइक में तिरंगा झंडा ध्वज दंड में लगा कर ही आना है।
निवेदक
समस्त क्षेत्रवासी

1
17803 views