logo

गुरुग्राम में धनवापुर सामुदायिक भवन में निःशुल्क महिला सुरक्षा प्रशिक्षण

गुरुग्राम। जिले के धनवापुर सामुदायिक भवन में बीती एक  जुलाई 2020 से जन हितकारी संगठन द्वारा नारी शक्ति को सुदृढ़ करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

जनहितकारी संगठन द्वारा महिलाओं को आत्म रक्षा, महिला सुरक्षा, ताईक्वांडो, योगा, ध्यान आदि शामिल हैं। जन हितकारी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि, ‘नारी शक्ति को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग के माध्यम से मजबूत किया जा सकता है और यह महिला सुरक्षा मैं भी सहायक है।’

 इसके पश्चात जन हितकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ताईक्वांडो कोच अरुण आजाद का तहे दिल से धन्यवाद किया, क्योंकि इस मुहिम में वे हमारा निःस्वार्थ भाव से साथ दे रहे हैं। अरुण आजाद जी इस प्रशिक्षण को निःशुल्क दे रहे हैं। 

उनका कहना है कि, ‘महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है। उनके सम्मान के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए मैं यह ट्रेनिंग निःशुल्क करवा रहा हूं।’

195
14871 views