logo

*गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए तटवर्ती गांवों को किया स्तर्क* लक्सर-पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और मौसम व

*गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए तटवर्ती गांवों को किया स्तर्क*
लक्सर-पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए लक्सर क्षेत्र की भीकमपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने एसडीआरएफ टीम के साथ गंगा तट के आसपास के गांवों में जाकर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से गंगा के किनारे जाने से मना किया।
पहाड़ों और क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है जिस कारण गंगा के तटवर्ती इलाकों में जलभराव की समस्या को देखते हुए पर स्थानीय भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने एसडीआरएफ की टीम के साथ कबूलपुरी, रामपुर, रायघटी, रंजीतपुर आदि गांवों में जाकर निरीक्षण किया साथ ही नागरिकों को अनावश्यक रूप से गंगा के तट की और जाने से मना किया। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज ममगई ने बताया कि अभी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है मगर जिस तेजी के साथ पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है उसे देखते हुए कभी भी जलस्तर बढ़ सकता है ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पहले से ही सुरक्षात्मक कदम उठाना अति आवश्यक है।

0
14635 views