logo

अल्मोड़ा - सल्ट विधान सभा में स्याल्दे तहसील के ग्राम पंचायत टिटरी के ग्राम गुरना में एक माह पूर्व हुए बच्चों के साथ घिनौ

अल्मोड़ा - सल्ट विधान सभा में स्याल्दे तहसील के ग्राम पंचायत टिटरी के ग्राम गुरना में एक माह पूर्व हुए बच्चों के साथ घिनौनी घटना का वीडियो वाइरल होने के बाद अब राजस्व विभाग द्वारा अपराधियों के खिलाप प्रथम सूचना दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है लेकिन अभी भी कोई गिरफ्तारी नही हुई है जबकि कई समाचार पत्रों में गिरफ्तारी की सूचना छापी गयी है उक्त प्रकरण में अभी कोई भी गिरफ्तारी व नहीं हुई है उक्त में जाँच चल रही है प्रकरण में तीन नेपाली मजदूर सम्लित है व ठेकेदार के उपर भी FIR दर्ज हुई है

75
28879 views