logo

ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की तार गिरने से एक की हुई मौत बताते चले की बसंतराय शेत्र पचुअकित्ता गाव में ग्यारह हजार वोल्ट

ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की तार गिरने से एक की हुई मौत

बताते चले की बसंतराय शेत्र पचुअकित्ता गाव में ग्यारह हजार वोल्ट वाली बिजली की तार गिरने से एक की मौत हो गयी है जिसका नाम शुशील रविदास पिता गणेश रविदास है जिससे ग्रामीणों में काफी हलचल है एवं ग्रामीण बताते है की कई दिनों से बिजली की तार कमजोर तार होने की वजह से आज एक व्यक्ति की मौत हो गयी है

बताते चले की अज सुबह सुबह हलकी बारिस की होने के बाद शुशील रविदास अपने खेत पर जा रहे थे उसी क्रम में रास्ते में ग्यारह हजार वोल्ट की तार उसके उपर आ गिरा जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी | ग्रामीणों का मांग है की इस गरीब को कुछ मुवाब्जा मिलना चाहिए जिससे इसके पत्नी और बच्चो का कुछ कर सके ग्रामीण सड़क जाम करने के बाद बसंतराय थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे उसके बाद बाद ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए सड़क को खली कराया एवं मिर्तको को सदर हॉस्पिटल गोड्डा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सड़क जाम होने के बाद कई आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ा कई गाड़ी घंटो तक सड़क पर रुका रहा जिससे आम जनों को दिक्कत हुआ वही घटना स्थल पर ग्रामीण बताते है बिजली की तार कमजोर पड़े है इसकी शुद लेने वाला कोई नहीं है हमेसा कुछ न कुछ घटना होती रहती है

रिपोर्टर मु आसिफ इक़बाल
बसंतराय

0
14635 views