logo

महराजगंज : मदरसा आधुनिकीकरण अध्यापकों ने 1539 मदरसों के मानदेय भुगतान हेतु अल्पसंख्यक आयोग सदस्य से मुलाकात किया विशाल

महराजगंज : मदरसा आधुनिकीकरण अध्यापकों ने 1539 मदरसों के मानदेय भुगतान हेतु अल्पसंख्यक आयोग सदस्य से मुलाकात किया
विशाल पटेल
संवाददाता : सुहेल खान

महराजगंज जनपद में आज महराजगंज में आधुनिक अध्यापकों ने अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री बक्शीस अहमद वारसी से मुलाकात कर अपने छ: वर्षों से बकाया मानदेय भुगतान हेतु ज्ञापन दिया और बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इन्हें छः वर्षों से मानदेय नहीं मिला है और सत्र 2021-22 का केन्द्र सरकार द्वारा जब मानदेय भुगतान किया गया तो उसमें 1539 मदरसों का यू डायस कोड में त्रुटी बताकर मानदेय रोक दिया गया जिस कारण अभी बहुत से अध्यापकों के बच्चों का विद्यालय में प्रवेश नहीं हो पा रहा है तो वहीं कुछ अध्यापकों ने बताया कि पैसे के आभाव में उनके परिवार के सदस्यों का इलाज नहीं हो पा रहा है। जिससे सभी अध्यापकों में काफी रोष है। इस मौके पर शाहनवाज अहमद, कौशल जायसवाल,शाह आलम, राममिलन यादव, इस्माइल खान, रविन्द्र चौधरी तथा मोहम्मद इद्रीस आदि अध्यापक उपस्थित रहे।.




*आपके क्षेत्र आपके शहर या गांव में कोई भी समस्या हो तो हमसे संपर्क करें...*

*सुहेल खान तहसील रिपोर्टर. नौतनवा. उत्तरप्रदेश. महराजगंज*
*Mo 7080858923*

*ताकि आपकी गली मोहल्ले आपके शहर की खबरें आप तक पहुंचा सके*

*खबर और विज्ञापन और चैनल से जुड़ने के लिए भी संपर्क करें*7080858923
9586143775

15
14702 views
  
2 shares