logo

पर्यावरण प्रेमी दिलबाग सिंह दहिया लगा चुके है अभी तक 2000 पेड़

अलवर। पर्यावरण प्रेमी भिवाडी निवासी दिलबाग सिंह दहिया अभी तक 2000 पौधों का रोपण करके पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं तथा उनका यह पर्यावरण प्रेम क्षेत्र में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में सहयोगी साबित हुआ है।

श्री दहिया ने बताया कि, ‘हमारी शादी के 36 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर वातावरण की शुद्धि के लिए बेटे बहुओं व पोतों ने मिलकर हवन किया व भिवाडी क्षेत्र में पांच पौधों की रोपाई भी की गई।’

 उन्होंने बताया कि, ‘पौधों की रोपाई में युवा भाजपा नेता एवं हिन्दू युवा राष्ट्रवादी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्यागी,  भिवाडी के एसपी अमनदीप सिंह कपूर, प्रवीण लाम्बा, विपिन कुमार चौधरी, तरसेम लाल चौधरी, पवन तंवर, ब्रह्म प्रकाश यादव भिवाडी संघ प्रचारक भगत सिंह, बीएमए के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र चौहान व समाज के कुछ अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया।’

 श्री दहिया ने बताया कि, ‘इसके साथ ही सभी ने पौधों की रोपाई व पालन पोषण के साथ प्रदूषण मुक्त भिवाडी का संकल्प भी लिया। मेरी धर्मपत्नी  के असीम प्यार व सहयोग से इन 36 सालों का मुझे पता ही नहीं चल पाया कब गुजर गये। जब 36 की गिनती आई तो ऐसा लगा कि इतनी जल्दी 36 साल कैसे हो गये। भगवान से प्रार्थना है कि हर वर्षगांठ पर ऐसे ही शुभ कार्य का अवसर मिलता रहे।’

149
14760 views