मऊ नगर पालिका परिषद के लिए ज़रूरी है अरशद जमाल शफीकुर्रहमान पहलवान आल इंडिया मोमिन अंसार सभा के जिला अध्यक्ष एवं सभासद प
मऊ नगर पालिका परिषद के लिए ज़रूरी है अरशद जमाल शफीकुर्रहमान पहलवानआल इंडिया मोमिन अंसार सभा के जिला अध्यक्ष एवं सभासद पति शफीकुर्रहमान पहलवान ने आज खेदुपुरा हमीद पूरा वगैरा क्षेत्रों में अरशद जमाल के समर्थन में जन संपर्क किया तथा लोंगो से अरशद जमाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की श्री शफीकुर्रहमान पहलवान ने कहां की आज नगर पालिका परिषद मऊ पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है उन्होंने कहाँ की आज सभासदों से ज़्यादा अपने ख़ास लोंगो का ध्यान दे रहे है नगर पिता जी उन्होंने कहाँ की सभासदों की बाते सुनी नही जा रही है इस अवसर पर वार्ड नं 27 के प्रत्यासी महफूज़ुर्रहमान मो क़ासिम अन्सारी गनी अहमद मंज़र कमाल अन्य लोग उपस्थित रहे