logo

लोकेशन उत्तर प्रदेश सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज सोंधी लक्ष्मीपुर महाराजगंज हम आपको बताते चलें सरदार पटेल इंटरमीडिए

लोकेशन उत्तर प्रदेश

सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज सोंधी लक्ष्मीपुर महाराजगंज

हम आपको बताते चलें सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल R.P चौधरी ने प्रेस रिपोर्टर दिग्विजय कुमार के साथ बदतमीजी की हम आपको बताते चले कि दिग्विजय कुमार अपनी बहन का फीस जमा करने कॉलेज गए थे जो कि वह उसी कॉलेज में पढ़ती हैं जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि एक लड़की वहां बेहोश पड़ी थी उस लड़की के पास कुछ टीचर मौजूद थे पानी डालकर लड़की को होश में लाने की कोशिश कर रहे थे हालांकि बता दें कि अपनी बहन की क्लास टीचर से मिलने दिग्विजय कुमार वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह बच्चों को पढ़ा रहे थे तो वह वहां बैठ कर उनका इंतजार करने लगे फिर देखा कि जो लड़की बेहोश थी करीब 30 मिनट तक ना तो उसके घर वालों को कॉल किया गया और ना ही एंबुलेंस बुलाया गया तो फिर जब वह वहां जाकर देखें और बोल एंबुलेंस के पास कॉल करने के लिए तो वहां के टीचर्स ने लड़की के घरवालों को कॉल किया और एंबुलेंस को भी कॉल किया लेकिन तभी भी प्रिंसिपल कि वहां मौजूदगी ना रही फिर वहां के टीचर्स ने कार से लड़की को लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा
यह लापरवाही एक प्रिंसिपल अपने कॉलेज में कैसे कर सकते हैं जबकि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने कॉलेज का अच्छे से देखरेख करें और जब ए बात दिग्विजय कुमार ने कहा कि मैं फोटो खींच कर इस लड़की का सोशल मीडिया पर डाल सकता हूं यह लापरवाही आप लोग कैसे कर सकते हैं आज तो इस लड़की के साथ हुआ कल मेरी बहन के साथ भी हो सकता है इस कॉलेज में मेरी बहन भी पड़ती है और मैं प्रेस रिपोर्टर दिग्विजय कुमार हूं तो प्रिंसिपल ने उनके साथ बदतमीजी की और बोला कौन है तुम्हारी बहन तुम्हारी बहन है कोई और है और बहुत गलत गलत बोले और गलत तरीके से उनके साथ गलत व्यवहार किया आज के जमाने में जिसे गुरु माना जाता है जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं और अच्छे रास्ते पर चलना सिखाते हैं जब यहीं ऐसा करेंगे तो बच्चों को क्या सीख देंगे और तो और सभी मीडिया वालों को बोल रहे थे कि तुम्हारे जैसे ऐसे कितने मीडिया वाले आते हैं और जाते हैं एक कॉलेज ऐसा था ऐसा है और ऐसा ही रहेगा और देखा जाए तो कॉलेज के आगे पीछे हमेशा कुछ रोमियो जैसे लड़के घूमते रहते हैं उन लोगों के खिलाफ कभी कोई शासन प्रशासन से शिकायत दर्ज नहीं करा रहे हैं बलिक जो अच्छे काम के लिए आवाज उठा रहे हैं उनके खिलाफ गलत तरीके से बदतमीजी करके उनका बेज्जती कर रहे हैं





*आपके क्षेत्र आपके शहर या गांव में कोई भी समस्या हो तो हमसे संपर्क करें...*

*सुहेल खान तहसील रिपोर्टर. नौतनवा. उत्तरप्रदेश. महराजगंज*
*Mo 7080858923*

*ताकि आपकी गली मोहल्ले आपके शहर की खबरें आप तक पहुंचा सके*

*खबर और विज्ञापन और चैनल से जुड़ने के लिए भी संपर्क करें*7080858923
9586143775

*ना डरते हैं ना डराते हैं डंके की चोट पर खबर दिखाते हैं जुड़े रहिए हमारे साथ*

41
20339 views