logo

सिंधोरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा छतांव में विगत 4 से 5 वर्षों से घनी आबादी के बीच निर्मित सरकारी आरसीसी सड़क पर भू माफियाओ

सिंधोरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा छतांव में विगत 4 से 5 वर्षों से घनी आबादी के बीच निर्मित सरकारी आरसीसी सड़क पर भू माफियाओं लल्ला सिंह व जगदीश सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से नाद रखकर गोवंश गाय एवं भैंस को बांध करके अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। उक्त कब्जे के संबंध में ग्राम वासियों द्वारा कब्जा धारकों से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में बात करने पर कब्जा धारकों द्वारा अभद्र तरीके से गंदी गंदी गालियां दी जाती है। उक्त संबंध में दिनांक 11 जुलाई 2022 ई0 को माननीय उप जिलाधिकारी पिंण्डरा के समक्ष लिखित प्रार्थना पत्र दिए जाने के बात भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। उक्त रास्ते पर अवैध कब्जा करके गोवंश गाय एवं भैंस बांधने के कारण ग्राम सभा की काफी बड़ी आबादी को आने जाने में अत्यंत असुविधा एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

108
16938 views
  
1 shares