निकया गोहाएन बने झालावाड़ जिला कलक्टर
झालावाड़। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी निकया गोहाएन ने रविवार को जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट झालावाड़ का पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त जिला कलक्टर इससे पूर्व जल संसाधन विभाग जयपुर में संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे।
जिला कलक्टर ने बताया कि, ‘उनकी प्राथमिकता सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशीप योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि उनकी वर्तमान की प्राथमिकता कोविड-19 महामारी से निपटना है, क्योंकि यह महामारी विकास कार्यों में सबसे बड़ी बाधा है।’
उन्होंने बताया कि, ‘इस समय लोगों को कोरोनावायरस महामारी से यथासंभव बचाव करते हुए अपने कार्यों में लग जाना चाहिए। इतना जरूर है कि महामारी से बचाव के सम्बंध में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, बल्कि इस सम्बंध में सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का हर हालत में पालन करके खुद का, परिवार एवं समाज को इस महामारी से बचाने का काम करना चाहिए।’