logo

लॉकडाउन में बंद स्कूल बना मदिरा का गोदाम, भारी मात्रा में शराब बरामद, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सीतामढ़ी। कोरोना महामारी  के कारण बिहार के सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। इस दौरान शराब माफियाओं ने सरकारी स्कूल को ही शराब गोदाम बना डाला। सीतामढ़ी में पुलिस ने एक स्कूल से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

पुलिस को जब अपने सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली तो पुलिस नेबाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गांव के प्राथमिक विधालय  पर छापेमारी की।स्कूल का गेट खुला तो पुलिस भारी मात्रा में शराब देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने स्कूल से 250 कार्टून शराब ट्रक से, 100 कार्टून स्कूल से बरामद किये हैं।

 पुलिस ने छापेमारी कर शराब के पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ट्रक, दो टाटा सूमो, एक ऑटो और तीन मोटरसाईकिलें भी बरामद की हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रातभर छापेमारी कीण् जिसमें यह सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि स्कूल बंद रहने के दौरान शराब माफिया दूसरे राज्यों से शराब लाकर स्कूल में रखते थे। फिर यहां से दूसरे जगहों पर सप्लाई करते थे
 इसको लेकर ही स्कूल में कई गाड़ियां लगी रहती थी।

144
14703 views