मदनपुर(महसोनी) :- बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखण्ड के मदनपुर पंचायत के महसोनी गाँव की एक अत्यंत प्रभावशाली समस्या जल
मदनपुर(महसोनी) :- बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखण्ड के मदनपुर पंचायत के महसोनी गाँव की एक अत्यंत प्रभावशाली समस्या जल की है जो कि इस कड़ाके की गर्मी मे लोगों को अपने घर से निकल कर पानी लाने की समस्या को झेलने के लिए मजबूर कर रही है , और सरकार कहती है कि मैंने तो जल-नल योजना को आपलोगों के लिए ही लाया हूँ ,लेकिन पंचायत स्तर पर वार्ड सदस्य जल-नल योजना को पारित करने के लिए मिले पैसे को खा गये और डकार भी नही लिये | पूरे गाँव मे पाइप तो लगा लेकिन पानी का पता नही , टंकी रखने के लिये उसका बेस तो तैयार हुआ पर टंकी का पता नही , हर घर में नल तो लगा लेकिन जल का पता नही : अब आप ही बताइये कि मोदी जी का जल-नल का सपना कहाँ तक साकार हो पाया है |