
सकारात्मक पहल : पिता के निधन पर बेटे ने मृत्युभोज की बजाय शैक्षणिक संस्थान को दिए 5 लाख 31 हजार
•जालोर जिले के रामा ग
सकारात्मक पहल : पिता के निधन पर बेटे ने मृत्युभोज की बजाय शैक्षणिक संस्थान को दिए 5 लाख 31 हजार
•जालोर जिले के रामा गांव में पूर्व सरपंच के निधन पर बेटे की अच्छी पहल शिक्षा के लिए दिया दान
जालोर. सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की पहल में जालोर जिले के आहोर उपखण्ड क्षेत्र के रामा गांव का भी अब नाम जुड़ गया है। यहां के पूर्व सरपंच के निधन पर उनके बेटे ने मृत्युभोज के बजाय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक संस्थान को दान दिया है। उनकी इस पहल पर सभी ने सराहना की है। जानकारी के मुताबिक रामा गांव में शिक्षा प्रेमी, समाजसेवी, रामा के पूर्व सरपंच स्व. लालाराम पटेल की स्मृति में उनके पुत्र जगदीश कुमार, पौत्र रोशनलाल व परिवार सदस्यों ने मृत्युभोज बंद कर शिक्षा के लिए महाराज श्री राजाराम शिक्षण संस्थान, पालरोड, जोधपुर को महंत दयाराम महाराज की उपस्थिति में 5 लाख 31 हजार रुपए दान किए है। उन्होंने संस्थान अध्यक्ष सवाराम पटेल, उपाध्यक्ष पुखराज पटेल, कार्यकारिणी सदस्य चेनाराम पटेल को चेक दिया।
कुप्रथाओं को बंद करने की अपील-
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए महन्त दयाराम महाराज ने कहा कि राजस्थान शिक्षा में पिछड़ा हुआ है प्रत्येक समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है मृत्यु भोज बंद करें, नशा मुक्त समाज हो , फैशन व नशे से युवा पीढ़ी दूर रहें।
समाज विकास में रहा बेहतरीन योगदान- सवाराम
कांग्रेस नेता व महाराज श्रीराजाराम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सवाराम पटेल ने कहा कि स्व. लालाराम की इच्छा थी कि संस्थान आगे बढ़े। समाज में विशेष रूप से बेटियां शिक्षित हों, उन्होंने अपने जीवनकाल में जालोर , आहोर में छात्रावास खोलने, जोधपुर संस्थान के साथ शिकारपुरा आश्रम में हमेशा तन, मन और धन से मदद की है, आज उनके परिवार वालों ने शिक्षा के लिये दान दिया, इसके लिए संस्थान आभारी है।
पिताजी खुद कुप्रथाओं के विरोधी थे- पुत्र
पुत्र जगदीश पटेल ने कहा कि उनके पिताजी मृत्युभोज व कुरीतियों के विरोधी थे, उनकी भावनाओं के अनुसार हमारे परिवार ने मृत्युभोज नहीं किया और शिक्षा के लिये समाज की संस्थान को पिताजी की स्मृति में चेक देकर दान दिया है जिससे समाज के हर व्यक्ति को प्रेरणा मिलेगी।